प्रदेश सचिव माoसुनील कुमार गौतम द्वारा कराया गया बहुजन सशक्तिकरण संघ का गठन
आजमगढ़ मंडल प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा में आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को प्रदेश सचिव माननीय सुनील कुमार गौतम जी के अध्यक्षता में बहुजन सशक्तिकरण संघ के मधुबन विधानसभा के कमेटी का गठन किया गया | प्रदेश सचिव सुनील कुमार गौतम जी प्रत्येक सदस्यों को सदस्यता दिलाते हुए सपथ ग्रहण कराया और और अपने बैठक में प्रदेश सचिव सुनील कुमार गौतम जी ने कहा कि आज बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम बहुजन समाज के लोगों को लामबंद होना होगा । समाज के हित के लिए लोगों को जागरूक करना होगा, और हो रहे भ्रस्टाचारो पर पूरे समाज को एक होकर लड़ाई लड़ना होगा , और भ्रस्टाचार का अंत करना होगा ।
वही बहुजन समाज सशक्तिकरण संघ के जिला अध्यक्ष सन्नी राव ने कहा कि सरकार हमारे बहुजन समाज के रोजगार छिनने के लिए देश के तमाम सरकारी साधनों को प्राइवेटी करण करके हमारे आरक्षण को समाप्त करना चाहती है , इसे बहुजन समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राहुल बोद्धाकर , जिला प्रभारी डब्ल्यू राजभर , जिला महासचिव विवेकानंद निराला (कमलेश) , मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार , जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार (लड्डू), हरिकेश, मनोज ,अरविंद, आदित्य, सोहेल, सूरज चौहान, आदित्य चौधरी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment