NAUTANWA/SONAULI- BREAKING: होम कोरेन्टीन हुवे लोगो को नही मिल रहा दूध और पानी
![]() |
| एसडीएम नौतनवा को ज्ञापन देते व्यापार मंडल टीम |
📳 व्यवस्थाओं के लिए तरस रहे कोरेन्टीन हुवे लोग...संतोष अग्रहरी
संतोष यादव ।नौतनवा/सोनौली-महराजगंज।
महराजगंज जनपद का प्रमुख कस्बा नौतनवा व सोनौली में कोविड-19 पॉजिटिव आये लोगो के घरों पानी व दुग्ध सप्लाई करने में विक्रेता कन्नी काट रहे है। इसकी सूचनाजैसे ही उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (युवा) के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी को हुए तो उन्होनें काफी नाराजगी दर्ज कराई है। उ
परोक्त समस्याओं को देखते हुवे तत्काल युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, (युवा) जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, (युवा) जिला विधि सलाहकार आशीष श्रीवास्तव, सचिन, प्रांतीय महामंत्री विंध्याचल अग्रहरी ने नौतनवा एसडीएम को एक ज्ञापन देते हुवे तत्काल कोविड पॉजिटिव लोगो को सुबिधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
जानकारी देते चले कि आज के कोविड कैम्प में कुल 9 लोग पॉजिटिव मिले है, जबकि बिगत दिनों सोनौली में चेकअप के दौरान कुल 32 लोग होम कोरेन्टीन है।
इस मौके पर तमाम व्यापार मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















Post a Comment