मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ उड़ाए एक लाख दस हज़ार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ उड़ाए एक लाख दस हज़ार


 बेलगाम चोरों पर नहीं लग पा रहा अंकुश

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
====================================
कोठीभार थाना अंतर्गत बुधवार को अपरान्ह कस्बे के मस्जिदिया ढाले के पास से उचक्कों ने डिक्की में रखे एक लाख दस हज़ार रुपए व जरुरी कागजात ले उड़े।
      घटना के संदर्भ में बताया जाता है की कोठीभार थानांतर्गत ग्राम सभा बरवादिगम्बर निवासी अमरजीत गुप्ता की माता का किसान क्रेडिट कार्ड खाता भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा सिसवा बाज़ार में था। अमरजीत गुप्ता ने अपनी माता को लेकर भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा से दिन के लगभग 12:05 बजे एक लाख दस हज़ार रुपए निकाल कर अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर अपने घर जा रहा था की रास्ते में मस्जिदिया ढाला के पास एक दुकान पर रुक कर चाय पानी पीने लगे इतने में डिक्की में रखा एक लाख दस हज़ार रुपए व उसमे रक्खा कुछ जरुरी कागजात भी उचक्कों ने उड़ा ले गए।
  इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि  मामले की जानकारी है जाँच कराई जा रही है सम्बंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.