विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम कटाई कोट मदरहना में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस मरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम कटाई कोट मदरहना में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस मरी


भैंस चरा रहे युवक झुलसा,हालत गंभीर

लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के  ग्राम कटाईकोट मदरहना  में देर शाम अचानक गरज के साथ हुई बारिश में गांव के पश्चिम गांव का चरवाहा राम सूरत यादव पुत्र राम चरन अपनी भैंस चरा रहा था तभी आकशीय बिजली गिरने से मौके पर भैंस की मौत हो गयी वहीं भैंस चरा रहा युवक रामसूरत यादव झुलस गया, आनन- फानन में परिजन कोल्हुई के निजी अस्पताल मे भर्ती कर इलाज करा रहे हैं,  समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.