विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
भैया फरेंदा से रामकिशुन मौर्या की रिपोर्ट
विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामउदितपूर के ग्राम पंचायत सचिवालय एवं प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान ने झण्डा रोहण किया। ग्राम पंचायत के गणमान्य वक्तियों के साथ सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय उदितपुर प्रथम २,३, मे झंडा फहराया गया साथ ही A V M इंटर कॉलेज उदितपुर में प्रधानाचार्य ने भी झंडा फहराया एवं अन्य विद्यालयों में भी झंडा फहराया गया।
Post a Comment