विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा


भैया फरेंदा से रामकिशुन मौर्या की रिपोर्ट

विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम
 उदितपूर के ग्राम पंचायत सचिवालय एवं प्राथमिक विद्यालय में ग्राम   प्रधान ने झण्डा रोहण किया।  ग्राम पंचायत के गणमान्य वक्‍तियों के साथ सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय उदितपुर प्रथम २,३, मे झंडा फहराया गया साथ ही A V M इंटर कॉलेज उदितपुर में प्रधानाचार्य ने भी झंडा फहराया एवं अन्‍य विद्यालयों में भी झंडा फहराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.