मदरसा में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, किया गया ध्वजारोहण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मदरसा में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, किया गया ध्वजारोहण


बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=================================
विकास खण्ड  बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर के टोला सोनौली के मदरसा अरबिया समसुल उलूम में क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान, व हजरत अली ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया। इस दौरान, मौलाना हाजी बैतुल्लाह खान, हाजी मोलहुद्दीन, मोहम्मद इद्रीश, इम्तियाजअली,अलीमुल्लाह, इरशाद हुसैन, अब्दुर्रहीम,
सिराजुद्दीन,रियाजुद्दीन, सिपारस अली,शिवशंकर, पंचम व अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.