विकास खंड लक्षमीपुर के रजापुर तेनुवहिया में एक ही परिवार के दो सदसयों को मिला कोरोना पाजटिव
लक्षमीपुर/पुरंदरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
गांव में मचा हड़कंप
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के गांव रजापुर तेनुवहिया में एक ही परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट जांच के दौरान आई कोरोना पॉज़िटिव, जानकारी मिलने पर गाँव में मचा हड़कंप इसकी सूचना अधिकारियों को मिलते ही तहसील नौतनवां से आये मौके पर मौजूद, लेखपाल राम अवध एवं बृजेश कुमार यादव समेत ग्राम प्राधान पन्नेलाल ने सूचना मिलते ही घर को बैरिकेटिंग लगा पूरी तरह से सील कराया और लेखपाल का कहना है कि पीड़ित परिवार का घर घनी आबादी में है इसलिए पीड़ित परिवार को घर से बाहर न निकलने का भी निर्देश दिया गया है।
Post a Comment