नौतनवां थाना क्षेत्र के राम नगर जंगल में नाबालिग बालिका का शव बरामद, रेप की आशंका - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवां थाना क्षेत्र के राम नगर जंगल में नाबालिग बालिका का शव बरामद, रेप की आशंका


★ पूछताछ के लिए एक को पुलिस ने उठाया

★ सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान व ए एस पी निवेश कटियार मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का किया निरीक्षण 

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 थाना नौतनवां क्षेत्र के रामनगर के पास जंगल मे शनिवार को एक बालिका का शव मिलने से अचानक सनसनी फैल गई। सूचना पाकर अड्डा पुलिस चौकी  की पुलिस मौके पर पहुंची देखते देखते भारी भीड़ भी पहुंच गई तत्काल अड्डा पुलिस चौकी ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी मौके पर सी ओ नौतनवां रणविजय सिंह और थानाध्यक्ष शिवमनोहर यादव घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए प्रथम दृष्टया रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है  मालूम हो कि रामनगर गांव के नौका टोला निवासी एक नाबालिग मंद बुद्धि बालिका शुक्रवार को शाम लगभग सात बजे गायब हुई जिसको लेकर परिजन उसको ढूंढने में काफी परेशान हुए मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला उक्त गांव के ही दो युवक लड़की के घर पर आये और परिजनों को सूचना दिए की आप की लड़की को गांव का ही मनोज पासवान पुत्र अशोक अपने सायकल पर बैठा कर ले जा रहा है तो इसकी सूचना परिजनों ने अड्डा पुलिस चौकी को दी जिस पर उन तीनों युवकों को अड्डा चौकी ले आया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर मनोज ने हत्या कर लाश को जंगल मे ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली, जिस पर शनिवार दोपहर में बालिका की लाश को बरामद कर लिया गया ।

नाबालिग बारह वर्षीय बालिका को मनोज साईकल पर बैठा कर रामनगर मे एक चाट की दुकान पर चाट भी खिलाया था, इस प्रकार की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं। चाट खिलाने के बाद उसे पास के हनुमान गढ़िया जंगल के पास जंगल मे ले गया जहाँ उसके साथ बलात्कार कर मार डाला घटनास्थल पर शराब की बोतल और नमकीन व कुछ गिलास भी बरामद हुआ है जिसको देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है की इस घटना को सिर्फ अकेले ही अंजाम नहीं दिया गया है।

सूचना देने वाले युवक ने भी बैठाया था अपनी सायकल पर 

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सूचना देने वालों मे भी एक युवक बालिका को अपनी सायकिल पर कुछ समय के लिए बैठाया था ।

घटनास्थल पर स्वतः संज्ञान लेने पहुचे एस पी और एडिशनल एस पी.... 

जंगल मे बरामद नाबालिग बालिका की हत्या कर फेंकी गई लाश की खबर मिलते ही जिले से आलाकमान भी हरकत में आ गया आनन फानन में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान और ए एसपी निवेश कटियार भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल किये और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

समाचार लिखें जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था इस सम्वन्ध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां रणविजय सिंह का कहना है कि जांच कर आवशयक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.