बरसात के मौसम में ग्राम सभाओं में मच्छरों की भरमार, शासन प्रशासन मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरसात के मौसम में ग्राम सभाओं में मच्छरों की भरमार, शासन प्रशासन मौन


श्याम चौहान
पनियरा महराजगंज

पनियरा के अंतर्गत सभी ग्राम सभाओं में इस बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों को दावत देने वाले मच्छरों के प्रकोप से आम जनमानस परेशान ही नहीं पीड़ित है।
बारिश होने की वजह से आसपास जलजमाव हो गया है नदी नाला सब दूषित जल से भर गया है इन दूषित जल के कारण दिन प्रतिदिन मच्छरों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है जिससे जनमानस को संक्रामक बीमारियों का दंश झेलना पड़ रहा है।
इन मच्छरों को काटने से आम जनमानस को संक्रामक बीमारी हो रही है।
विकासखंड पनियरा अंतर्गत नदी के किनारे बसे गांव सूचितपुर, तेंदुअहिया, जर्दी, बड़हरा लाला, रामनगर, मुजु री,  रानीपुर, लक्ष्मीपुर, औरहिया, हरखपूरा और डोमरा आदि ग्राम सभाओं  में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है जिसके कारण यहां की जनता को संक्रामक बीमारी का खतरा ज्यादा है।
पनियरा ब्लाक की समस्त जनता ने खंड विकास अधिकारी से सभी ग्राम  सभाओं में मच्छर रोधी दवा छिड़काव की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.