लक्ष्मीपुर बाजार में राष्ट्रीयकृत बैंक की मांग
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर मात्र एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक है। ग्रामीणों ने शासन से मांग किया है कि इस बाजार में दो और राष्ट्रीयकृत बैंक खोला जाय। ताकि ग्रामीणों को बैंकिंग काम काज में दिक्कत ना हो।
लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर दो इंटर कालेज, दर्जनों सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान है। लेकिन यहाँ मात्र एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक है। इसके अलावा एक ग्रामीण बैंक की शाखा है। इन्ही बैंक में मनरेगा जाबकार्ड, विकलांग, वृद्धा, विधवा आवास, शौचालय लाभार्थियों के खाते खुले है। इसके अलावा सैकड़ों कर्मचारियों के भी खाते खोले गए है। खाता धारको की संख्या अधिक होने के कारण पुरे दिन खाताधारकों की लम्बी लम्बी लाईने लगी रहती हैं। इस तरह से बैंककर्मी और खाताधारक दोनों ही परेशान रहते हैं। वर्तमान में मुश्किलें दोगुनी हो गयी हैं क्योंकि कोरोना महामारी के कारण बैंक के बाहर लंबी कतार लगी रहती है। स्थानीय मनोज कन्नौजिया, मशीनउद्दीन, शब्बीर, गजेन्द्र, शुभम पाण्डेय, पवन गुप्ता, सुरेन्द्र, कन्हैया, प्रमोद, बेचन आदि ने बताया कि इस ब्लाक मुख्यालय बाजार में मात्र एक ही ए टी एम है जिसमे कभी कभार ही धन रहता है। जिससे खाताधारकों की मुश्किलें कम हो जाती।
Post a Comment