सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ी गई ईदउल अजहा की नमाज
पुरन्दरपुर पुलिस की चप्पे चप्पे पर रही पैनी नजर
शासन के निर्देशों का किया गया पालन
लक्ष्मीपुर, मोहनापुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट==================================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा एकमा लक्ष्मीपुर, मोहनापुर, पुरन्दरपुर सोनबरसा,परसोहिया,मदरहककटही,सूरपार,कवलदह आदि सभी ग्राम सभाओं में आज बकराईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढी गई। मुस्लिम समाज के लोग ज्यादातर बकराईद की नमाज अपने-अपने घरों पर अदा की। नमाज अदा करने के बाद हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के पूर्वज हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की याद मे मुस्लिम समाज के लोग अपने अपने घरों पर बकरे की कुर्बानी दी ऐसा हदीस में कहा जाता है कि हजरत इब्राहिम अल्लाह ताला की इबादत कर रहे थे तो उनके इबादत से खुश होकर उनकी दुआ कबूल किए थे। उसके बाद अल्लाह ने उनकी परीक्षा ली। इस परीक्षा में अल्लाह ताला ने इब्राहिम अलैहिस्सलाम से उनके सबसे कीमती और प्यारी चीज की बलि देने की मांग की हजरत इब्राहिम ने अल्लाह ताला की बात मानकर अपने सबसे प्यारे बेटे इस्माइल अलैहिस्सलाम का कुर्बानी देने का निर्णय लिया। इसके बाद हजरत इब्राहीम अपने बेटे की बलि देने जा रहे थे। इतने में अल्लाह ताला ने उनके बेटे की जगह एक जन्नती बकरा को रख दिया। उसके बाद जो परीक्षा अल्लाह ताला इब्राहिम अलैहिस्सलाम से ले रहे थे उसमें वह सफल हो गए। और उसी समय से आज पूरी दुनिया के लोग इस दिन को बकराईद के रूप में मनाया जाने लगा। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग बकरे का कुर्बानी करते हैं। और उसका मीट तीन हिस्सों में तक्सीम करते हैं। एक हिस्सा गरीब दूसरा रिश्तेदार तीसरा अपने परिवार में रखा जाता है। इस बकराईद के मौके पर पुरन्दरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद सुबह 3:00 बजे से ही अपने स्टाफ सब इंस्पेक्टर रोहित सिंह व हमराहियों के साथ सभी गांव पर मौजूद घूमते नजर आए, उन्होंने बताया कि सभी गांव पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासन के आदेश का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने सकुशल बकराईद की नमाज़ घरों में अदा की।
Post a Comment