विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अड्डा बाजार में स्थित विद्यालय में कोरोना जांच शिविर के माध्यम से 95 लोगों का हुआ परीक्षण
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==================================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अड्डा बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर 95 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।इस दौरान अधीक्षक डा डीके राय,डा अरूण गुप्ता,फार्मासिस्ट रामकृष्न जायसवाल,फूल चन्द मौर्या लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय, रामदास प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ठाकुर मौजूद रहे।
Post a Comment