पुरन्दरपुर थाना परिसर में 57 पुलिसकर्मियों का हुआ सेंपलिग
पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
===============================
जनपद महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर कोरोना जांच कराई गई। थाना परिसर में आयोजित जांच सिविर में सभी पुलिस कर्मियों को बारी बारी से सेंपलिंग किया गया। इस दौरान लक्ष्मीपुर की स्वास्थ्यकर विभाग की टीम ने सिविर लगा कर लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें कुल 57 लोगो ने अपना सेंपल दिया।रवि राय,आर के शुक्ला लैब टैक्नीशियन,विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दिया गया।
Post a Comment