वाराणसी में 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो के साथ कोरोना मरीजो की आंकड़ा सात हजार को पार करते हुए 7990 तक पहुँचा
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट
वाराणसी में कोरोना वायरस तेजी से फैलने के साथ नये कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 183 हो गई है।
होम आईशोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलॉज के बाद 6220 मरीजो हुए ठीक,
इलाज़ के दौरानं 3 मरीजो की मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 139 तक पहुँचा,
अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आईशोलेशन के जरिये 1631 पॉजिटिव मरीजो का चल रहा है इलॉज।
Post a Comment