नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में कोरोना योद्धाओं द्वारा किया गया कोरोना जांच, 123 में 4 पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में कोरोना योद्धाओं द्वारा किया गया कोरोना जांच, 123 में 4 पॉजिटिव


--------------------------------------------------------

प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा महाराजगंज की रिपोर्ट


पनियरा महराजगंज। आज दिन शनिवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में ग्राम सभा रानीपुर, लक्ष्मीपुर, औरैहिया, भंवराबारी,के लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट, R.T. PCR पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों (कोरोना योद्धाओं) द्वारा किया गया। कुल 123 एंटीजन जांच में चार लोगों का कोरॉना एंटीजन पॉजिटिव पाया ।

 ग्राम सभा औरैहिया के एक ही परिवार के चार लोगों का एंटीजन पॉजिटिव पाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र पनियरा प्रभारी वी.वी सिंह ने बताया कि औरहिया ग्राम सभा एक ही परिवार के चार लोगों का एंटीजन जांच पॉजिटिव आया है । और 48 लोगों का RT PCR का सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट लगभग दो से 3 दिन में उपलब्ध हो जाएगी। चारों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और आवश्यक दवा उपलब्ध करा दी गई है । जो भी लोग इस परिवार के कांटेक्ट में है उन लोगों का जांच किया जाएगा एवं जो भी संदिग्ध लोग मिलेंगे उनका इलाज करवाया जाएगा।
एंटीजन जांच टीम में पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के करोना योद्धा वी बी सिंह,डॉ सत्येंद्र कुमार, राकेश कुमार, नवीन जायसवाल फार्मासिस्ट, पी आर पांडे  केके सिंह, संतोष कुमार एल टी,राजीव सक्सेना सुपरवाइजर, सुरेश, विनीता हेमलता एनम, श्याम चौहान मंजू देवी, निर्मला देवी आशा, दिलीप वार्ड बॉय, राम नयन आदि उपस्थित रहे।

जनमानस को प्रथम 24 न्यूज़ टीम से संदेश कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग करें यदि किसी को भी लक्षण  दिखे तो उसे छिपाएं  नहीं बल्कि त्वरित अपने को क्वॉरेंटाइन करते हुए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी अवश्य दें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.