प्रात: ८ बजे से सोशल डिस्टेंसिग के साथ सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं शिक्षण संस्थाओं पर होगा ध्वजारोहण-- जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रात: ८ बजे से सोशल डिस्टेंसिग के साथ सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं शिक्षण संस्थाओं पर होगा ध्वजारोहण-- जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार


रिजनल प्रभारी गोरखपुर ,नसीम खान की रिपोर्ट


  जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रात: 8 बजे समस्त सरकारी, अर्द्ब सरकारी, गैर सरकारी ईमारतों, समस्त शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया जायेगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुडिया बाधी जायं। तत्पश्चात राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 की रात्रि को सरकारी भवनों इमारतों को प्रकाशमान किया जाय तथा सभी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने अपने कार्यालय परिसर में बृक्षारोपण करेगें। प्रभागीय वनाधिकारी व रेंज अधिकारी अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित करेगें। पौध हेतु वन विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है। क्रीडा़ अधिकारी स्टेडियम से बौलिया तक क्रास कन्ट्री रेश व बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला चिकित्सालय व जिला कारागार में रोगियों तथा कैदियों में फल वितरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं कारागार अधीक्षक द्वारा किया जाय। नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में गन्दे वार्डो तथा मलिन बस्ती को चिन्हित कर अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कराई जायेगी। शहीद स्मारक विशुनपुर गबडुआ में फूल माला चढऩा एवं सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसीलो के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो व आश्रितों को सम्मानित किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी शालीग्राम, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटेरिया, एसडीएम अविनाश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, बीएसए जगदीश शुक्ला सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.