CBSE की 12वीं परीक्षा परिणाम में सनबीम का बल्ले-बल्ले कॉमर्स व साइंस में जिला टॉप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

CBSE की 12वीं परीक्षा परिणाम में सनबीम का बल्ले-बल्ले कॉमर्स व साइंस में जिला टॉप



जिला प्रभारी राजीव शर्मा

मऊ । केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षाफल सोमवार को घोषित होने पर अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल मऊ ने लगातार चौथी बार जनपद में अपना दबदबा बनाए रखा। इस वर्ष भी सनबीम स्कूल मऊ के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके पूरे जनपद में विद्यालय का नाम शीर्ष पर बरकरार रखा। वाणिज्य वर्ग के प्रांकुल गुप्ता ने 98. 2 प्रतिशत यथा 491 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सूचना के प्राप्त होते ही प्रांकुल के माता-पिता, परिवारी जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।  वहीं दूसरी तरफ विज्ञान वर्ग की हर्षिका भंडारी ने 97% अंकों के साथ 485 अंक प्राप्त किया एवं विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने शिक्षकों माता पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय में परीक्षा देने वाले समस्त छात्रों में से 25 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 96 प्रतिशत रही। वाणिज्य वर्ग की  शिवांगी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।





ध्यातव्य हो कि इस वर्ष बदले हुए प्रश्न पत्र प्रारूप के उपरांत सनबीम स्कूल मऊ के विद्यार्थियों ने अपने अथक प्रयास एवं अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए हैं । विद्यालय परिवार ने जनपद में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को फोन करके अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  बताते चलें कि विगत 4 वर्षों से सनबीम स्कूल ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर के अपने सर्वश्रेष्ठ होने का सबूत दिया है । उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री  मिनहाज अली ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभेच्छा दी वहीं विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश गर्ग ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं अपने शिक्षकों के  अथक परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.