नहाने गए किशोर की नाले में डूबने से मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नहाने गए किशोर की नाले में डूबने से मौत


नहाने गए किशोर की नाले में डूबने से मौत

बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
==========================
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के गाँव शिवपुर टोला मानेटोल निवासी सूरज पुत्र झीनक उम्र करीब 13 वर्ष सोमवार की दोपहर गांव के ही कुछ हमउम्र के बच्चों के साथ नजदीक के विजयसलहिया नाले में नहाने गया था। बताया जाता है कि इसी दौरान गहरे पानी मे चले जाने से सूरज डूब गया। जिसे देख बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चों की शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करीब आधे घण्टे की तलाश के बाद लोगों ने सूरज को पानी से बाहर निकाला। इलाज के लिए लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामे के बाद मृतक किशोर का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.