गोरखपुर मंडलायुक्त ने धानी में राप्ती नदी का जलस्तर देखा, बाढ़ से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोरखपुर मंडलायुक्त ने धानी में राप्ती नदी का जलस्तर देखा, बाढ़ से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए


क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
 फरेंदा तहसील के धानी में मंडलायुक्त पहुंच कर राप्ती नदी के जलस्तर को देखने के बाद क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद बचाव की जिम्मेदारी सौंप दिया है ।  लापरवाही मिलने पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई भी करने का फरमान जारी किया है।
बुधवार को दिन में गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर व महराजगंज के डीएम डॉ उज्जवल कुमार फरेंदा तहसील के धानी क्षेत्र में बहने वाली राप्ती नदी के जलस्तर को देखने के बाद स्थानीय लोगों का बाढ़ से बचाव के लिए समस्या जाना । मंडलायुक्त ने रैनकट होल के भी संबध में जानकारी लिया ।तटबंध का भी मौके पर निरीक्षण किया ।क्षेत्र के लोगों से बाढ़ व कटान से भी संबधित जानकारी लिया ।मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तटबंध का कटान किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए । राप्ती नदी के बाढ़ से बचाव हर हाल में होना चाहिए ।अगर तटबंध का कटान हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे ।
इस अवसर पर एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान, उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल ,एसओ बृजमनगंज, विधायक बजरंग बहादुर सिंह,मुख्य अभियंता राजेश कुमार समेत तमाम अधिकारी समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.