उचक्कों ने युवक का एंड्रॉयड मोबाइल छीन लेकर भागा
पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================================पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा मार्ग स्थित सोहरवलिया कला गांव के समीप मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन उचक्कों ने एक युवक का मोबाइल छीन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।युवक आशीष मद्धेशिया पुत्र टिकोरीलाल सोहरवलिया कला निवासी समरधीरा स्थित एक दुकान पर कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता था।बुधवार की देर शाम दुकान से घर जाते समय सोहरवलिया कला गांव के समीप उक्त युवक का एंड्रॉयड मोबाइल रियल मी 3 उचक्कों ने छीन कर नौ दो ग्यारह हो गए।पीड़ित युवक आशीष मद्धेशिया ने ऑनलाइन शिकायत पुलिस इकाई राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ को दर्ज कराई है।
Post a Comment