चकदह में भूस्खलन से ग्रामीणों में दहशत घर छोड़ भागे ग्रामीण
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
=====================नौतनवा थानान्तर्गत ग्राम चकदह के टोला मरचहवा घाट में एक ब्यक्ति के घर में अचानक भू स्खलन होने से लगभग 100 मीटर गहरा सुरंग हो गया, जिससे पूरा परिवार दहशत में हैं, और घर छोड़ कर दूसरे जगह शरण लेने को मजबूर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चकदह निवासी जहरूलहसन का घर नदी के समीप है भारी बारिश के नाते घर के अंदर भू स्खलन होने से लगभग सौ मीटर से अधिक सुरंग बन गया है ग्रामीणों ने बांस के सहारे सुरंग की गहराई नापे जिससे काफ़ी गहरा होने से लोग दहशत में आ गए हैं।
बताते चलें की ग्राम चकदह चारों तरफ से नदी के आगोश में बसा है ऐसे में बरसात के दिनों में जब बारिश होती है तो नदियां चारों तरफ से भयंकर तबाही मचाती हैं लोगों के घरों में पानी घुस जाता है, कोई स्थाई बाँध ना होने से यहाँ के ग्रामीणों को बाढ़ के दिनों में भारी त्रासदी का सामना करना पड़ता है।
ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार के द्वारा उक्त परिवार के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराकर दूसरे जगह स्थानान्तरित करा दिया गया है और हर संभव मदद की जा रही है।
Post a Comment