सोनौली में डॉक्टर राजेश यादव व एजाज खान के तत्वावधान में सपाइयों ने निकाला जनसंपर्क जुलुस
सोनौली महराजगंज।
संतोष यादव
सोनौली में सपाइयों ने निकाला जुलुस दिया सक्रियता का परिचय। बताया जा रहा है कि इस जुलुस को पुर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आवाह्न पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों ने सोनौली नगर से लेकर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर के युवा नेता बैजू यादव, नौतनवा के समाजवादी नेता एजाज खान ने महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए। वही गोरखपुर से चल कर आये क्षेत्र के तेजतर्रार व सपा के सक्रिय युवा नेता डॉक्टर राजेश यादव ने इस अभियान की सफलता में चार चांद लगा दियाजानकारी देते चले कि आज सोनौली नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर से यह विशाल जुलुस चल कर पहुनी होते हुवे पुरैनिहा नौतनवा सहित नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण करती हुई अपनी पार्टी का प्रचार किया व जुलुस ने अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे भी लगाएं। इस मौके पर सुमित जायसवाल, निजामुद्दीन, असलम सहित विधानसभा क्षेत्र के तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Post a Comment