विधानसभा नौतनवां के लक्ष्मीपुर सुनारी मुहल्ला से हटायी गई बैरिकेटिंग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विधानसभा नौतनवां के लक्ष्मीपुर सुनारी मुहल्ला से हटायी गई बैरिकेटिंग


पुरन्दरपुर/लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/महराजगंज
===================
विगत महीने17:06:2020 को लक्ष्मीपुर के सुनारी मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, पॉज़िटिव पाया गया व्यक्ति के कारण दहशत का माहौल भी उत्पन्न हुआ था जिसके कारण सुनारी मोहल्ला पूरी तरह से सील कर दिया गया था जो अब सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव हो गया है , सील किया गया सुनारी मोहल्ला जिसे अब खोल दिया गया है अब सुनारी मोहल्ला मे चहल-पहल भी देखने को मिल रहा है और वहां के प्रवासी लोगों में खुशियों का माहौल भी देखने को मिल रहा है बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग प्रवाशी मजदूर थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.