नव जीवन मिशन स्कूल की छात्रा रेशम विश्वकर्मा ने 96% अंक पाकर बढ़ाया मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नव जीवन मिशन स्कूल की छात्रा रेशम विश्वकर्मा ने 96% अंक पाकर बढ़ाया मान


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==================
 फरेंदा कस्बे में स्थित सी बी एस सी बोर्ड से संचालित नव जीवन मिशन स्कूल आनंदनगर की छात्रा रेशम विश्वकर्मा पुत्री विरेन्द्र विश्वकर्मा ने 96% अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन करते हुए जिले का नाम रोशन किया वही स्कूल की अन्य छात्र छात्राओ में हर्ष पुत्र सन्नी कुमार ने 94.4% व अजीत मौर्य पुत्र धर्मेन्द्र मौर्य 94.2% तथा आकाश सेनानी पुत्र संतोष कुमार सेनानी विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय आनंद नगर के पुत्र ने 94% तथा गौरव विश्वास अभिषेक विश्वकर्मा सेफाली त्रिपाठी राजवीर सुन्दरम शाही इत्यादि छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक पाकर स्कूल जिले व अपने गुरु जन व माता पिता का नाम रोशन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

बच्चों कि इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य साजी लुईस, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव विपिन पाल दयाशंकर सिंह रमेश चन्द संतोष यादव शर्ली समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और उन्होंने कहा कि बच्चों कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं का भी प्रमुख योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.