खबर से जागे जिम्मेदार, वर्षों से टूटी फूटी व गड्ढा युक्त नक्खी घाट की सड़क का शूरू हो गया निर्माण कार्य - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

खबर से जागे जिम्मेदार, वर्षों से टूटी फूटी व गड्ढा युक्त नक्खी घाट की सड़क का शूरू हो गया निर्माण कार्य


प्रथम 24 न्यूज के खबर का असर:-

वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट
==================
वाराणसी के नक्खी घाट की सड़क कई वर्षो से जीर्णशीर्ण अवस्था मे था, मगर शासन प्रशासन ने इसका संज्ञान नही लिया जिससे स्थानीय जनता में काफी रोष व्याप्त था। इस मार्ग को लेकर कई बार लोगो ने जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क किया मगर नतीजा शून्य रहा। मार्ग की हालात यह था कि कोई भी बरसात के दिनों में सही सलामत घर पहुच जाय लोग यही दुआ करते थे।

सड़क निर्माण में लापरवाही पर जब प्रथम 24 न्यूज़ वाराणसी रिपोर्टर रियाज अहमद खान ने विजिट किया और इस की खबर को प्रमुखता से लगाई तो खबर चलने के बाद परिवहन विभाग जागा और तत्काल विभाग प्रशासन हरकत में आया तब जा कर इस सड़क का उद्धार हुवा और आज यहां की जनता बहुत ही प्रसन्न हुई। इस सड़क के  बन जाने से यहां  की जनता बहुत ही खुश है। जन समस्याओं को लेकर आम जनता की आवाज़ बनने पर वे खबर को प्रमुखता देने स्थानीय जनता ने खुशी व्यक्त करते हुवे प्रथम 24 न्यूज़ टीम के वाराणसी सिटी रिपोर्टर रियाज अहमद खान को बधाई दी

लोगो ने बताया कि स्थानीय मीडिया ने इस तरह के जनसमस्याओं को कभी वरीयता नही दी थी जब वेब मीडिया प्रथम 24 न्यूज़ द्वारा सड़क को लेकर  खबर चलाया तब प्रशासन की नींद टूटी और आज इस इलाके में ऐसी सड़क बनने लगी है। लोग बहुत ख़ुश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.