ससुराल से पीड़ित पत्नी ने पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर से लगाई न्याय की गुहार
ससुराल वालों पर मार पीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
अड्डा बाजार /महराजगंज===============
थाना चौक ग्राम खोस्टा जनपद महराजगंज निवासिनी रंजू पत्नी राकेश प्रसाद ने पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर को तहरीर देकर ससुराल वालों पर मार पीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है ।
रंजू पत्नी राकेश प्रसाद ने पुलिस महानिरीक्षक को दिए तहरीर में लिखा है कि प्रार्थिनी रंजू पत्नी राकेश प्रसाद साकिन ग्राम खोस्टा थाना चौक की निवासिनी है, दिनांक 27/6/2020 को समय करीब 3:30 बजे प्रार्थिनी अपने ससुराल रुदलापुर टोला करमाडाडी थाना पनियरा जनपद महराजगंज गयी थी वहाँ पर हमारे पति के घर वाले शीला पत्नी दिनेश ,चंदा,खुशबू पुत्री दिनेश एक राय होकर प्रार्थिनी को बेरहमी से मारे पीटे ,गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया और उक्त लोग घर में नहीं रहने दे रहे हैं ।पीड़िता ने आगे लिखा है कि उक्त लोगों के मारने पीटने से हमारे पैर व शरीर पर गहरे चोट लगे हैं ।प्रार्थिनी ने लिखा है कि घटना के बाबत मुकामी थाने से कोई कार्यवाई नहीं हुआ न ही चिकित्सा परीक्षण हुआ थाने से नाउममीद होकर प्रार्थिनी पुलिस महानिरीक्षक को तहरीर देकर कार्यवाई किए जाने की मांग की है ।
Post a Comment