विकास खण्ड के बृजमनगंज में पहुँचे कमिश्नर बन रहे वाटर टैंक का किया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड के बृजमनगंज में पहुँचे कमिश्नर बन रहे वाटर टैंक का किया निरीक्षण


बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
===========================
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज में आज
कमिश्नर ग्राम सभा फुलमनहा खास पहुंच कर  बन रहे वाटर टैंक का लिया जायजा ।पहुँचते ही सबसे पहले उन्होंने प्लान्ट पर बृजमनगंज में दौड़ाई। फिर एक्ससीएन जल निगम महराजगंज अशोक कुमार अग्रवाल से प्रगति की जानकारी ली। जिसपर एक्ससीएन ने बताया कि 2 करोड़ बीस लाख का प्रोजेक्ट है। तीन लाख बीस हजार लीटर छमता वाली टँकी बनाना है। महज टँकी बनना बाकी रह गया है। ग्राम सभा के 17 टोलों 1059 घरों को कनेक्शन देना है। जिसकी कुल दूरी 18.5 किलोमीटर है। जिसमे 16.5 किलोमीटर सप्लाई पाइप लग चुका है। कमिश्नर ने पाइप के एक टुकड़े की क्वालिटी भी देखी। कमिश्नर ने पूछा दिसम्बर तक लक्ष्य है। वाटर सप्लाई कब तक शुरू कराओगे। इस पर एक्ससीएन ने कहा 15 से 20 दिन में सप्लाई चालू हो जाएगी। इस दौरान डीएम सीडीओ जेई जल निगम पंकज कुमार सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र थानाध्यक्ष सजंय दूवे ग्राम प्रधान अमित पासवान सचिव सर्वजीत गुप्ता बबलू चौरसिया आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.