कंटेनमेंट जोन को किया जा रहा सील आवाजाही पर पूरी तरह से रहेगी रोक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कंटेनमेंट जोन को किया जा रहा सील आवाजाही पर पूरी तरह से रहेगी रोक


 गाँव बरगदवा मधुबनी टोला हरिजन बस्ती कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया सील

पुरंदरपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी की निवासिनी रतनपुर में तैनात ए०एन०एम० शनिवार को कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद गाँव को सील कर दिया गया। शनिवार को संक्रमित ए०एन०एम० को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एम्बुलेंस से देर रात्रि में (कोविड-19) अस्पताल पुरैना में भर्ती कराया गया। रविवार को दोपहर में अधिकारियों ने आनन-फानन में बरगदवा मधुबनी के टोला हरिजन बस्ती के चारों रास्तों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए। पूरे मोहल्ले को दो सौ मीटर की परिधि में पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं उपजिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव ने हरिजन बस्ती को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए। सभी को घर में रहने की हिदायत दी है। किसी को रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं की दिक्कत न हो इसके लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह यादव, पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद, ग्राम प्रधान चन्द्रभान, सचिव सुरेश चौरसिया, रोजगार सेवक विनोद पटेल, आंगनवाड़ी सरोज पटेल, आशा वीना, हल्का लेखपाल, चौकीदार पंचनाम, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.