उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण-अजय कुमार लल्लू
There is a nexus between criminals and leaders of the ruling party: Ajay Kumar Lallu
प्लानिंग और रणनीति ग्रुप के नेताओं के साथ हुई बैठक
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
लखनऊ।
यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आज प्लानिंग और रणनीति ग्रुप के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव शुक्ला एवं श्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व केन्द्रीय श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री श्री आर के चैधरी, पूर्व विधायक श्री इमरान मसूद, पूर्व सांसद श्री राजाराम पाल, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह और प्रभारी राष्ट्रीय सचिवगण बैठक में मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी ने ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित अन्य पदाधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गयी है । कानून का राज अब संकल्पपत्र में सिमट कर रह गया है, यह एक सियासी मुहावरा बन कर रह गया है । पूरे प्रदेश में अराजकता है जनता के साथ साथ अब पुलिस भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है । खुलेआम घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने वालो को सत्ता पक्ष का संरक्षण मिला हुआ है । अपराधी फल-फूल रहे है और मनबढ़ हो चले है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा कि बैठक में यू0पी0 में बढ़ते अपराध और जंगलराज पर गंभीर चर्चा हुई तथा यह निर्णय लिया गया कि बीजेपी सरकार में पनप रहे राजनेता - अपराधी गठजोड़ का कांग्रेस भंडाफोड़ करेगी। बिगड़ती कानून व्यवस्था और जंगलराज के खिलाफ कांग्रेस अभियान चलाएगी। अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले सत्ताधारी नेताओं को पार्टी बेनकाब करेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी बात उभर कर आयी कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते अपराधियों को शासन-प्रशासन और पुलिस का तनिक भी भय नहीं रह गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ऑनलाइन बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की रणनीति पर भी गंभीर चर्चा हुई। साथ ही साथ यूपी में जंगलराज व बढ़ते अपराध विशेष अभियान चलाएगी कांग्रेस । बीजेपी सरकार में पनप रहे राजनेता - अपराधी गठजोड़ का भी भंडाफोड़ करेगी कांग्रेस। अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले सत्ताधारी नेताओं को भी अभियान चला कर बेनकाब करेंगे । इसके तहत बढ़ते अपराध और जंगलराज के खिलाफ हर जिले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी कांग्रेस।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध और और सत्तापक्ष और अपराधियों के गठजोड़ को बेनकाब करते हुए अब हम प्रदेश में ऑनलाइन कैंपेन चलाएंगे। इसके तहत हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए जंगलराज के खिलाफ कल फेसबुक लाइव होंगे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता । उन्होंने आगे कहा कि बढ़ते अपराध व आराजकता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हम आम नागरिक से अपील करेंगे कि वो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा तथा अन्य माध्यमो से ऐसे मामले को लोगो के बीचे रखे और मौजूदा सरकार की “पोल खोलने “ का काम करें। कांग्रेस पार्टी व्यापक तौर पर अभियान चला कर लोगो के बीच जाकर अपील करेगी कि अगर उनको लॉ एंड आर्डर को लेकर कोई भी दिक्कत है, अपराधिक समस्याओं को लेकर कोई शिकायत तो वह चिट्ठी लिखकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क करे और उनको अपने शिकायती पत्र सौंपे। बाद में इन सभी चिट्ठियों, शिकायतों को इकट्ठा करके कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं एनएचआरसी- नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन को सौंप कर प्रदेश की खस्ताहाल होती न्याय व्यवस्था से अवगत कराने का काम करेगी।
*Priyanka Gandhi holds high level meeting with party leaders over worsening law and order situation in UP*
*Congress to launch mass campaign against deteriorating law and order situation and Jungle Raj*
There is a nexus between criminals and leaders of the ruling party: Ajay Kumar Lallu
The rule of law and order goes for a toss in Uttar Pradesh: Ajay Kumar Lallu
Congress general secretary Priyanka Gandhi on Saturday held a meeting of the state party leaders of planning and core groups. The meeting decided to launch a mass campaign against the deteriorating law and order and Jungle Raj in Uttar Pradesh.
The meeting, held online, was attended by UPCC chief Mr Ajay Kumar Lallu, Congress Legislature Party (CLP) leader Mrs Aradhana Mishra Mona, former Union Ministers Mr Rajeev Shukla, Mr Jitin Prasad, Mr Pradeep Jain, former MP Mr Brijlal Khabri, former Minister Mr RK Chaudhary, former MLA Mr Imran Masood, former MP Mr Rajaram Pal, Congress Legislative Council leader Mr Deepak Singh, and in-charge secretaries.
Sharing her concern over the prevalent law and order situation in Uttar Pradesh with the party leaders present in the meeting, Mrs Gandhi said that the state’s law and order situation is alarming. She said that the rule of law has now got confined to the ‘Sanklappatra.’ “There is total lawless in the state. People and police are feeling insecure. Those attacking cops have been patronized by the government. The patronage extended by the government has emboldened criminals,” said Mrs Priyanka Gandhi.
In a statement, UPCC chief Mr Ajay Kumar Lallu said that Uttar Pradesh has become a hotspot of murder, rape and torture of the innocents.
“Every two-hour there is a rape in the state. Murders account for 89 per cent of the crimes taking place in the state. There is no let up in crimes even during the corona-induced lockdown. Capital tops in violence against women and crime. During the lockdown, Kanpur, Prayagraj, Bulandshahr and Lucknow report maximum crime,” added Mr Lallu.
Mr Lallu informed that the Congress party will hold press conferences in all the districts to highlight the increasing incidents of crimes in the state and the Jungle Raj.
Mr Lallu said that the UP Congress will launch an online campaign against the Jungle Raj in the state. The party leaders and workers will go live on Facebook to mobilize the people to take on the Jungle Raj in a decisive manner.
“We will urge the people to raise their voice against the increasing number of crimes in the state. The Congress party calls upon the people of Uttar Pradesh to air their concern against the spike in crimes on social media platforms like Facebook, Twitter and Instagram,” added Mr Lallu.
Mr Lallu said that the meeting had serious deliberations over the increasing incidents of crime in Uttar Pradesh and the Jungle Raj. The party has decided to expose the growing nexus between criminals and leaders during the BJP regime.
The UPCC chief said that the Congress would also unmask the ruling party leaders who are giving patronage to criminals. The meeting also agreed to the fact that the criminals have an overt protection of the Government as a result of which the anti-social elements are least scared of the administration and the police.
Post a Comment