जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय पर आज एक आकस्मिक बैठक की गई। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय पर आज एक आकस्मिक बैठक की गई।


 6 बजे तक सड़क पर कोई दिखाई न पड़े अगर बेवजह घूमते मिले तो एक सप्ताह के लिए अस्थायी जेल भेज दिया जायेगा

वाराणसी से जिला प्रभारी आर ए खान की रिपोर्ट
==========================
वाराणसी जनपद में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप ने लोगों को अपनी गिरफ्त में तेजी से लेना शुरू कर दिया है तेजी से बढ़ती मरीजों की तादाद   ने शासन प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
लाकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने कहा कि पुलिस ,मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारी नगर निगम संयुक्त रूप से अपने अपने कार्यों को अंजाम दें।
मजिस्ट्रेट तथा पुलिस मास्क न लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने, कोरंटाइन में भेजने की कार्यवाही की जाय, कोरंटाइन के दौरान खाने-पीने का खर्च भी वसूला जाएगा।
शाम चार बजे तक दुकाने बंद हो जानी चाहिए और शाम पांच बजे से प्रात: 6 बजे तक सड़क पर कोई दिखाई न पड़े अगर बेवजह घूमते मिले तो एक सप्ताह के लिए अस्थायी जेल भेज दिया जायेगा। लाउड हेलर से अनाउंसमेंट करके लोगों को जागरूक करें, बीमारी के बारे में तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर कार्रवाई के बारे में भी सचेत करें।
मार्केट व दुकानों पर भीड़भाड़ करने वालों तथा व्यापारियों पर कड़ी नजर रखें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंक पोस्ट आफिस,सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय सभी में जाकर मास्क और सोशल  डिस्टेंसिंग  की जांच करें और यदि कोई भी नियम का उल्लघंन करता पाया जाये उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें। यह कार्य थानेवार किया जाये।
नगर निगम के जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में गली मोहल्लों के कूड़े की सफाई नालियों की सफाई, डंम्पिंग यार्ड से प्रतिदिन कूड़ा उठान सुनिश्चित करायेंगे।
खाली पड़े प्लाटों में जल जमाव, कूड़े का ढ़ेर आदि खाली कराया जाय और इसका खर्चा प्लाट मालिक से वसूला जाय। जिन आवासीय परिसरों, मकानो की खुली जगहों, छतों पर रखे कबाड़ में साफ पानी का जल जमाव पाया जाय उनसे भी जुर्माना वसूला जाय।
मेडिकल सर्विलांस टीमों द्वारा घर घर जाकर संचारी रोग डेंगू, चिकन गुनिया, दिमागी बुखार, मलेरिया आदि से पीड़ित मरीजों की पहचान की जा रही है। उक्त सभी कार्य की निगरानी भ्रमण के दौरान एडीएम सिटी व एसपी सिटी करेंगे।
बीएचयू एवं कबीरचौरा अस्पताल के सामने की दो-दो दुकानों को रोटेशन के अनुसार लाकडाउन में खोलने को थानेदार सुनिश्चित कर सकते हैं।
सरकारी परियोजनाओं का कार्य जारी रहेगा, नर्सिंग होम 24 घंटे खुलेंगे
सुबह और शाम दोनों पहर सम्बंधित थानेदार, एसीएम अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और कड़ाई से अनुपालन करायें। जोनल अधिकारी शाम के समय फागिंग, एण्टी लार्वा दवा का छिड़काव व कूड़ा उठान करवायेंगे।
  बैठक में एडीएम सिटी, एसपी सिटी सहित समस्त एडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएम, सीओ व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.