वाराणसी की बेटी ई रिक्शा चलाकर अपने बच्चों व अपनी मां की कर रही परवरिश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी की बेटी ई रिक्शा चलाकर अपने बच्चों व अपनी मां की कर रही परवरिश


वाराणसी जिला प्रभारी आर ए खान की रिपोर्ट
=========================
वाराणसी सरैया की निवासी है शादीशुदा बेटी ई रिक्सा चला कर अपना, अपने बच्चें और अपनी माँ की कर रही परवरिश, ई रिक्सा चलना मज़बूरी है।
सरकार के भरोसे रहती तो भूखें मरने की नौबत आ जाती,  ज्यादा जानकारी हेतु देखें यह वीडियो पोस्ट।
आज जहाँ बेटियां माँ बाप के लिए बोझ लगती है वही वाराणसी में जलालीपुरा की कंचन जायसवाल अपने परिवार और समाज के लिए एक नजीर है।
कंचन जायसवाल एक शादीशुदा औरत है परन्तु पति से आपसी मतभेद के चलते पति से उनका मतलब नहीं, परन्तु वाह रे भारतीय नारी और भारतीय संस्कृति जो आज भी उसके नाम से उनके मांग में सिन्दूर सुशोभित होता है। 
कंचन जायसवाल पहले नवयुग इंग्लिश स्कूल में कैंटीन चला कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी परन्तु लॉक डाउन ने यह आसरा भी छीन लिया,
जहाँ आज  थोड़ी सी परेशानी होने पर गलत कदम उठा लेते है पर खुदगर्ज कंचन जायसवाल ने ऐसा नहीं किया उन्होंने मेहनत करना मुनासिब समझा और ई रिक्सा चला कर, अपनी और अपने परिवार की जरुरत की पूर्ति कर रही है उनके अनुसार जितनी जरुरत है उतना नहीं हो रहा पर जितना मेहनत से मिल रहा है उसी में गुजरा कर रही हूँ।
कंचन जायसवाल ने ई रिक्सा किराया पर लेकर चलती है जिसका किराया १०० रुपये प्रतिदिन देना पड़ता है और मेहनत कर के २०० या ३०० रुपये बचा लेती भी है, अब उसी में घर का किराया, खाना पीना और माँ की दवाई भी करती है।
सरकार द्वारा कोई योजना के लाभ पर बस केवल राशन मिल रहा है, आवास के लिए कितने बार फॉर्म भरा, असल में सरकारी योजनाए उन्ही को मिलती है जो पैसा घूस दे सके मेरे पास नहीं है तो मुझे नहीं मिला,  सरकार के भरोसे रहती तो भूखें मरने की नौबत आ जाती, लॉक डाउन में मेरे आस पड़ोस के लोगों ने मदद की।
कंचन जायसवाल कहती है मुझे मेहनत करने में कोई शर्म नहीं है और मुझे डर भी नहीं लगता है, लोग मुझे देख कर अचंभित होते है, तरह तरह की बात करते है, पर मेरा काम मेरे लिए सर्वोपरि है क्योकि मेरे लिए मेरे परिवार के आजीविका का साधन है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.