मुख्य मार्ग खराब फिर भी लोग आने जाने के लिए बेबस आये दिन हो रही दुर्घटना
संदीप सरोज की विशेष रिपोर्ट
मऊ : जहाँ योगी सरकार गड्डा मुक्त की दावा कर रही है वही मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट मुख्य मार्ग से जुड़ा ग्राम नागपुर से ग्राम सभा भतरी चक भतरी बार्डर तक जाने वाली पिच रोड पूर्ण तरिके से टुटा पड़ा है इस रोड से सैकड़ों आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आये दिन इसमे लोग गिर जाते है और गंभीर रूप से चोटिल हो जाते है पर यहाँ के स्थानिय pwd के अधिकारियों के कान पे झु तक नही रेंग रहे है ।और इस मार्ग से आने जाने वाले लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ,
यहाँ के ग्रामीण लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से रोड़ की मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की गुहार लगा रहे है। अब देखते है प्रशासन को कब ये रोड दिखाई देता है और इस रोड की मरम्मत करा कर लोगो की समस्याओं का समाधान कर रही है।
Post a Comment