28 कोरोना मरीज मिले-- जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
==================
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 28 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक सिसवा बाजार, एक तेंदुआ कुटी, 2 बिस्मिल नगर, 2 मिठौरा, 2 बालू खास, एक घुघुली, 2 टीवी क्लीनिक महाराजगंज, 3 राजीव नगर, एक पनियारा, 2 धनेवा धनेई,2 गांधीनगर, एक सीएचसी रतनपुर, एक अंबेडकरनगर, एक लखमा तिरुवा, 2 शास्त्री नगर, 1 नौतनवा, एक मधवा ढाला, एक पुरंदरपुर तथा एक हमीद नगर के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 447, कोरोना सक्रिय मामले 152 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 289 है।
Post a Comment