श्याम चौहान पनियरा महराजगंज
थाना पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा महुआ शुक्ला निवासी पत्रकार रमेश यादव की माता अमरावती देवी का सोमवार की सुबह को गोरखपुर मेडिकल कालेज ईलाज के दौरान निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष की थीं। पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक छा गया। पनियरा के विनोद निषाद, राम अशीष यादव, औसाफ आलम खां सोनू, अर्जुन मौर्य अख्तर, जितेन्द्र निषाद, सुभाष चंद्र,श्रवन ,कार्तिक पाण्डेय, अखण्ड प्रताप अग्रहरि, संदीप श्रीवास्तव,सद्दाम हुसैन, नसरूद्दीन शेख रमेश कुमार,क्षेत्रिय पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया। की। पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। रमेश यादव की माता के निधन पर ,पनियरा मुजुरी गांगी बाजार व महराजगंज के पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे रोहित नदी शवदाह स्थल रानीपुर भंवराबारी मे किया गया।
Post a Comment