पहाड़ी नदियां उफान पर,30 मीटर टूटा महाव तट बन्ध हजारों एकड़ फसल जलमग्न
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से सभी पहाड़ी नदियां उफान पर किसानों के सभी फसल डूबे अब गांव में भी घुस रहा है बाढ़ का पानी सभी नागरिक हुऐ परेशान
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट=====================.======
महाराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोगहरा गांव के पास महाव नाला मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे नैमुल्लाह के खेत के सामने लगभग पांच मीटर अचानक टूट गया धीरे धीरे नाले में तेज बहाव होने के कारण दोपहर होने तक दोगहरा गांव के पास महाव नाला लगभग तीस मीटर टूट चुका था जिसका सभी पानी जंगल में जाने के वजाय पानी की धारा गांव की तरफ बह रहा था जिससे दोगहरा, विशुनपुरा व जहरी आदि गांवों में स्थित सभी किसानों की खड़ी धान की फसल डूब गया है दूर दूर तक सिर्फ जल ही जल दिखाई दे रहा है।
महाव तटबंध टूटने से खेतों के बाद सभी बाढ़ का पानी गांव में भी घुसना शुरू हो गया है जिसको लेकर सभी ग्राम वासी परेशान हैं महाव के टूटने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने सुबह ग्रामीणों की मदद से पहले तो टूटे तटबंध को बांधने का प्रयास किया लेकिन नाले में तेज धारा होने के कारण सभी लोग बांधने में विफल रहे वहीं टूटे तटबंध की जानकारी ग्राम प्रधान ने फ़ोन के माध्यम से उपजिलाधिकारी नौतनवा और लेखपाल को दे दिया था खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा था।
Post a Comment