पीस कमेटी की बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट।
आगामी पर्व बकरीद के मद्देनजर बुद्धवार को थाना बृजमनगंज परिसर में शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र से बड़ी संख्या में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जिन्हें सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पर्व को पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। बकरीद की नमाज घर पर होगी। पर्व के दिन विजली सुनिश्चित की गई है। बिना जरूरत घरों से बाहर न निकले। त्योहार को घर पर ही मनाए। समाजिक दूरी बनाए रख्खें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि कुर्बानी के अशवशेष को इधर उधर नही फेकना है। उसे उचित स्थान पर मिट्टी के नीचे दबाएंगे। मातहतों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्व में दखल देने वाले सम्भावित सिरफिरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कर्यवाई सुनिश्चित करें। सुअर पालकों को निर्देशित करें कि नमाज के वक्त उन्हें बाड़े से बाहर न निकाले। साथ ही कोरोना के मद्देनजर मास्क प्रयोग करने समय समय पर साबुन से हाथ धुलने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष सजंय दूवे एसआई सुधाकर मिश्र हरिकुशुन मिश्र सहित ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी गणेश जायसवाल दिनेश कुमार सुबराती गुलाब चौरसिया घनश्याम यादव गनगन मुन्नू अंसारी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment