सपा नेता एवं शाहाबाद के प्रधान दिलीप चौधरी के पहल पर एस डी एम फरेन्दा ने मंगलवार से दी बृजमनगंज कस्बे लॉक खोलने की दी अनुमति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सपा नेता एवं शाहाबाद के प्रधान दिलीप चौधरी के पहल पर एस डी एम फरेन्दा ने मंगलवार से दी बृजमनगंज कस्बे लॉक खोलने की दी अनुमति


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट

=====================
बृजमनगंज नगर में एक ही परिवार के छः लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बृजमनगंज नगर को एस डी एम फरेन्दा के आदेश पर 24 जुलाई तक सील कर दिया गया है।जिससे व्यापारियों और कस्बेवासियों सहित गाँव वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।जिसको लेकर नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष किसन जैसवाल ने एस डी एम फरेन्दा से वार्ता किया और ज्ञापन भी दिया था। पुनःलोगों की परेशानियों को देखते हुए शनिवार को ग्रामसभा शाहाबाद के प्रधान  दिलीप चौधरी द्वारा एस डी एम फरेन्दा से मिलकर कस्बेवासियों के परेशानियों से अवगत कराया गया जिस पर एस डी एम फरेन्दा राजेश जायसवाल ने मंगलवार से बृजमनगंज कस्बे को खोलने की अनुमति दी है।जिसके लिए कस्बेवासियों ने दिलीप चौधरी व सभी पहल करने वाले प्रतिनिधयों को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.