जैतपुरा के नक्खी घाट रेलवे लाइन के किनारे आबादी के बीच गंदगी का अंबार
यहां के लोगों का जीना दुश्वार,उठ रही दुर्गंध
यहां के लोग किसी न किसी बीमारी से हैं पीड़ित
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट======================
वाराणसी के जैत पुरा थाना क्षेत्र के नक्खी घाट रेलवे लाइन के किनारे बसे आबादी के बीच गंदगी का अम्बार व्याप्त है जिससे यहां के लोगों का जीना दुसवार हो गया है यहां के लोगों का कहना है कि गंदगी इतनी ज्यादा है और कूड़े का अम्बार दिनों दिन लगता ही जा रहा है जिससे भयंकर दुर्गन्द उठता है और लोग अक्सर कोई ना कोई बीमारी में मुब्तिला रहते हैं कई बार क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए प्रशसन और विभाग को भी सूचना दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया। गंदगी के वजह से यहाँ के लोगों को काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। गंदगी के बजह से यहां के लोगों में कोरोना जैसी बीमारी भी फ़ैल सकती है।
यहां पर ज़ब प्रथम 24 न्यूज़ वाराणसी के रिपोर्टर रियाज अहमद खान ने वहां के लोगों से संपर्क किया और मौके पर पहुच कर देखा तो कई लोग बीमार पाए गये। इस मोहल्ले में ना ही सफाई हो रही है और ना ही दवाई का छिड़काव किया गया है । अब ऐसे में बीमरी नहीं फैलेगी तो क्या होगा। यहां के स्थानीय लोगों ने समाचार के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब इन परेशानियों से निजात दिलाता जाय।
Post a Comment