सपाइयों ने सरकार के नीतियों के विरोध में साइकिल यात्रा निकाला
बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
===============================बृजमनगंज क्षेत्र में गुरुवार को सपा के नेता डॉ. राजेश यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाल सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान डॉ राजेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को राशन व एक हजार रुपया देने का वादा किया गया लेकिन क्षेत्र में प्रवासीयों को न ही राशन मिला न ही खाते में पैसा आया।
जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश सरकार के नीतियों के विरोध में साइकिल यात्रा निकाला जा रहा है। युवा नेता विनोद जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में जबसे योगी सरकार आई है तब से अपराध बढ़ गया है। जिससे जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर फरेंदा विधानसभा अध्यक्ष मदनगोपाल यादव, शैलेन्द्र यादव, अरविंद यादव, राजदेव यादव, सकिल अहमद, सर्वजीत, रमेश, संजय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment