पोल खोलती खबर: बारिश ने हरैया रघुवीर विकास की - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पोल खोलती खबर: बारिश ने हरैया रघुवीर विकास की


 गंदे पानी की निकासी न हो जाने से  बीमारियों को दावत दे रहा,   जिम्मेदार मौन

लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में सीजन की बारिश ने गांवों में हुए विकास की पोल खोल कर रख दी है। गांवो में बने रास्तों पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। घर से निकलने के बाद इन रास्तों पर चल कर लोग फिसल कर गिरने को मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों को बरसात के दिनो में कीचड़ युक्त रास्ते ने आना-जाना मुश्किल कर दिया है। हल्की बारिस ने गांव में बने रास्ते की पोल खोलकर रख दी है।बताया जाता है कि ग्रामीण इसी रास्ते से कोटेदार के घर राशन लेने के लिए जाते हैं । यह रास्ता लोगो के चलने में मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीणों में सुग्रीव राजीव संजय दिलीप दीपक पंकज सूरज अजित मिश्रीलाल संदीप आदि लोगो ने जल की समस्या से निजात पाने की अपील किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.