रोहिन नदी का जल स्तर बढा दहशत में ग्रामीण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रोहिन नदी का जल स्तर बढा दहशत में ग्रामीण


रोहिन नदी का जल स्तर बढ़ने से तट बंध पर बसे ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का भय, किसानों की बड़ी चिंता

====================
श्याम चौहान पनियरा महाराजगंज

थाना क्षेत्र पनियरा अंतर्गत नेपाल से निकलने वाली रोहिन  नदी एकदम उफान पर है विगत चार दिन से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे नदी तटबंध पर स्थित ग्रामीणों को बाढ़ का डर सता रहा है। एवं नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
नदी के बांध के किनारे बसे गांव जर्दी, तेंदुआहिया, रानीपुर लक्ष्मीपुर औरैया हरखपूरा आदि गांव के किसानों को बाढ़ का भय सता रहा है।
आपको बताते चलें कि किसानों ने अपनी सारी पूंजी धान की फसल में लगा दी है और फसलों से ही अपने जीवन यापन की उम्मीद लगाए बैठे हैं अगर इस बार भी बाढ़ आ गई तो क्या होगा इसी की चिंता सताए जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.