थाना बृजमनगंज क्षेत्र में दम्पति से हुई लूट का पर्दाफास,आरोपित गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

थाना बृजमनगंज क्षेत्र में दम्पति से हुई लूट का पर्दाफास,आरोपित गिरफ्तार


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
=================
 बीते 26 मई को गणेश गुप्ता निवासी उसका टोला तेलडीहवा जनपद सिद्धार्थनगर अपनी पत्नी प्रेमशीला को साथ लेकर अपने ससुराल ग्राम रिठिया पड़री टोला बसहवा थाना बृजमनगंज आ रहे थे। इसी दौरान चरगांवा व गांव धानी के बीच एक बाइक सवार युवक प्रेमशीला का पर्स छीन कर फरार हो गया था। इस मामले में बृजमनगंज पुलिस गणेश गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर खुलासे में लगी हुई थी। बुद्धवार को घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी। इसी दौरान मिले क्लू के आधार पर धानी बाजार क्षेत्र के बेलसड़ मोड़ से विनय कुमार निवासी अतरी नानाकार थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबरीर नगर को लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लूटी गई सोने की चेन,मोबाइल,आधारकार्ड एवं 960 रुपए बरामद हुआ है। पुलिस आरोपित को जेल भेजने सहित अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.