आगामी त्योहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न
जितेन्द्र निषाद
जिला प्रभारी महराजगंजमहराजगंज ब्यूरो
पुलिस चौकी मुजुरी में आगामी त्योहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान लोगों से घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने कहा कि वैश्विक महामारी से हर कोई परेशान हैं।ऐसे में त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पुरी तरह तैयार है।शासन द्वारा जो नियम बनाएं गये है।उसका पालन करना धर्म के नागरिकों की जिम्मेदारी है।इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मस्जिद में चार से पांच लोग ही नवाज अदा कर सकते है।लेकिन उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।चौकी प्रभारी विजय शंकर यादव, अभय कुमार,करूणेश राय अनिल निषाद, आसफाक, दिलीप जायसवाल,अमरनाथ मौर्या, अवधेश पासवान, भागीरथी पासवान, अमरजीत निषाद, कैलाश पति यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post a Comment