गोरखपुर में आज मिले 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, कुल संख्या हुई 1349
गोरखपुर सदर से अक्षय पांडेय की रिपोर्ट
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 23 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।इस तरह जिले में अब तक कुल 1349 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 690 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बाकी 629 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।
गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
1 मरीज़ – रसूलपुर
3 मरीज़ – हुमांयुपुर
6 मरीज़- खुर्र्मपुर
3 मरीज़ – जगन्नाथपुर
3 मरीज़ – MMM यूनिवर्सिटी कैम्पस
1 मरीज़ – रायगंज
1 मरीज़ – जटेपुर
1 मरीज़ – लच्छीपुर
1 मरीज़ – राप्ती नगर
3 मरीज़ – मियां बाजार
1 मरीज़ – विशुनपुरा
1 मरीज़ – कोतवाली थाना
1 मरीज़ – जाफरा बाजार
2 मरीज़ – रुस्तमपुर
मरीज़- इंडसइंड बैंक
1 मरीज़ – तहसील सदर
2 मरीज़ – रामगढ ताल
1 मरीज़ – बिछिया
2 मरीज़ – गोरखनाथ
2 मरीज़ – मोहद्दीपुर
1 मरीज़ – ख़ूनीपुर
1 मरीज़ – BRD मेडिकल कॉलेज
1मरीज़ – पादरी बाजार
1 मरीज़ – फातिमा हॉस्पिटल
1 मरीज़ – चिउटहां
*ग्रामीण*
1 मरीज़ – बांसगांव
4 मरीज़ – सोनराईच, बड़ेगांव
1 मरीज़ – नए बाजार, ब्रह्मपुर
2 मरीज़ – पीपीगंज
1 मरीज़ – रबेलिया
1 मरीज़- आलमचक, कैम्पियरगंज
1 मरीज़ – डेमुसा, गगहा
2 मरीज़ – ताडा,
2 मरीज़ – हाटा बाजार
Post a Comment