कोरोना बुलेटिन, समाचार मऊ में प्राप्त 493 रिपोर्ट में 14 लोग पाए गए कोरोना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना बुलेटिन, समाचार मऊ में प्राप्त 493 रिपोर्ट में 14 लोग पाए गए कोरोना

 

पॉजिटिव, संक्रमितों में यूबीआई कर्मचारी भी शामिल

जिला प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ। जनपद में रविवार को एक साथ 14 लोग कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें बीएचयू (RTPCR) से प्राप्त 215 रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव व एंटीजन से किये गए 278 जाँच में से 3 लोग शामिल हैं। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 400 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। जिनमें से कुल 277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व मुख्यचिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में नगर के पुलिस लाइन मुहल्ले से 3, बड़राव ब्लाक के निबिहा से 2 व अमिला से 1 लोग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नगर क्षेत्र से 2 लोग, रतनपुरा के भुडुसुरी से 3, खजुरी से 1 व नसीराबाद से 1 के साथ ही नगर क्षेत्र के भीटी मुहल्ला निवासी 1 व्यक्ति लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए।

आज का कोरोना मीटर

टोटल सैम्पल- 13354
टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 12316
टोटल निगेटिव - 11927
आज पॉजिटिव- 14
टोटल पॉजिटिव- 400
मृत्यु- 6
एक्टिव पॉजिटिव - 117
स्वस्थ- 277

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.