15 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, वहीं 9 कोरोना मरीज और मिले -- जिला धिकारी डॉ उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

15 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, वहीं 9 कोरोना मरीज और मिले -- जिला धिकारी डॉ उज्जवल कुमार


क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट

===================≠===
महराजगंज,  26 जुलाई   / जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 15 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें से एक परतावल, तीन मिठौरा तथा 11 सदर के निवासी हैं। वही 9 कोरोना  मरीज और पाए भी गये हैं, जिसमें से दो मिठौरा,  तीन कारागार, एक बीएसए ऑफिस, एक जयप्रकाश नगर, एक परसामलिक तथा एक परतावल  के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 507,  कोरोना  सक्रिय मामले 177 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 324 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.