पवह नाले में उतराता मिला गुमशुदा वृद्ध का शव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पवह नाले में उतराता मिला गुमशुदा वृद्ध का शव


पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
========================
 बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर के टोला रमजानपुर निवासी 56 वर्षीय वृद्ध लाल मोहमद 14 जुलाई से घर से गायब था। जिसकी गुमशुदगी बृजमनगंज थाने में उसके पुत्र गुलाम नबी ने दर्ज करवाई थी। रविवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गरभुआ नाला में कुछ लोग मछली पकड़ने गए थे। तभी नाले में एक शव उतराता देख पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर पहुंचे पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने नाला से शव को निकलवाया ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त लाल मोहम्मद के रूप में किया।
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि गुमसुदा व्यक्ति की शव नाले में उतराता हुआ बरामद हुई है। इस संबंध में कोतवाल शाह मुहम्मद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.