3 कोरोना मरीज और मिले-- जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

3 कोरोना मरीज और मिले-- जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार


 तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
 जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के  दृष्टिगत जाँच हेतु  प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की  जांच  रिपोर्ट में  गत रात्रि में 3 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जो  सदर, पंतनगर व जयसवाल नगर   महराजगंज  के निवासी है। जिन्हे इलाज हेतु  कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 388,  कोरोना  सक्रिय मामले 132 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 250 है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.