29 मिसिंग कोरोना संक्रमित मरीजों में से 24 को प्रशासन ने ढूंढा, 5 की तलाश जारी
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट
========================बीते दिनों जनपद में 29 मिसिंग कोरोना संक्रमित मरीजों में से 24 को प्रशासन ने ढूंढ निकाला है, जिसमें 9 संक्रमित मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में और 14 को होम आइसोलेशन कराया गया है। वहीं 29 में से 1 मरीज जौनपुर का रहने वाला है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 29 मरीजों की सूची जो कोविड-19 से संक्रमित है तथा जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है से संबंधित सूची में अंकित मरीजों से संपर्क किया गया और 29 में से 9 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
Post a Comment