आज़मगढ़-मऊ( जिला प्रभारी )राजीव शर्मा
सारथी सेवा संस्थान के संयोजक *विंनित सिंह रिशु* का कहना है कि आज पुलिस से जिस तरह की नोक झोंक हुई उससे ये प्रतीक हुआ ,कि भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना बहुत ही कठिन है पर पुलिस तो अपना काम की .... लेकिन हमें विश्वास है कि ये लड़ाई हम जीतेंगे आज संगठन के साथी आलोक सिंह व अश्वनी सिंह की मेहनत काफी सराहनीय है और तबतक डटे रहे जबतक यह स्पस्ट नही हो गया की हमारा पत्र मुख्यमंत्री जी तक पहुँचा की नही..... साथ ही आभार पत्रकार बंधुओ को जो आपलोगो ने हम युवाओ को साहस दिया....
आपलोग हमलोगों की इस भ्रस्टाचार के विरोध की लड़ाई में साथ दे कर जनपद में हो रहे 50करोड़ से अधिक के होने वाले भ्रस्टाचार को रोकिए। और हमारा साथ दीजिये ,ये अपील की और बोले कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ूंगा और भ्रस्टाचार मुक्त अपना देश बनाऊंगा।
Post a Comment